
चंडीगढ़ : निवेश और सुरक्षा, दोनों को एक ही मंच पर जोड़ते हुए, सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने आज 28वें सीआईआई मेले में ‘भारत का शेयर बाज़ार’ पवेलियन का शुभारंभ किया। एनएसई, बीएसई, एमसीएक्स, एनसीडीईएक्स, एमएसईआई, एएमएफआई, एनआईएसएम, सीडीएसएल और एनएसडीएल के सहयोग से लगाए गए इस स्टॉल का उद्देश्य लोगों को स्मार्ट निवेश और धोखाधड़ी से सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना रहा। परेड ग्राउंड, सेक्टर-17, चंडीगढ़ में आयोजित यह पहल निवेशकों को सशक्त बनाने और निवेश सुरक्षा के विषय में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से की गई।
कार्यक्रम को “स्मार्ट निवेश, सुरक्षित भविष्य!”, “सही ज्ञान ही सुरक्षा है!” तथा “बुद्धिमान निवेशक, सुरक्षित धन!” के संकल्प के साथ आयोजित किया गया। इस दौरान, विजयंत कुमार वर्मा, क्षेत्रीय निदेशक- एनआरओ, सेबी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस पवेलियन में निवेशकों को वित्तीय साक्षरता, ऑनलाइन-फ्रॉड से बचाव और सुरक्षित निवेश के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, यह समझाया गया कि धोखाधड़ी से बचने का सबसे प्रभावी तरीका है- सही जानकारी। किस प्रकार किसी भी इंटरमीडियरी को भुगतान करने से पहले उसके वैध खाते की जाँच आवश्यक है, सेबी द्वारा उपलब्ध कराए गए टूल्स एवं ऐप के माध्यम से यह जाँच तुरंत की जा सकती है।
कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कार्यक्रम पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा, “सत श्री अकाल। मैं सीआईआई के इस आयोजन में उपस्थित होकर प्रसन्नता महसूस करता हूँ। 28 वर्षों से यह प्रदर्शनी सतत रूप से लोगों को जोड़ रही है और भविष्य में इसकी समान सफलता की कामना है। मेरी शुभकामना है कि यह आयोजन केवल चंडीगढ़ तक सीमित न रहे, बल्कि पंजाब के अन्य शहरों में भी आयोजित हो, ताकि लोग यात्रा की कठिनाइयों से मुक्त होकर अधिक सहज तरीके से लाभ उठा सकें। मैंने सेबी के स्टॉल पर देखा कि वहाँ फ्रॉड से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है, विशेषकर ऑनलाइन फ्रॉड में वृद्धि के मद्देनजर यह जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। वह वाकई सराहनीय है।
