-एस.पी. चोपड़ा, पंचकूला : आदर्श रामलीला एवं ड्रामाटिक क्लब इस वर्ष अपनी 45वीं भव्य रामलीला का आयोजन करने जा रहा है। इस में पहली बार महिला पात्रों का अभिनय महिला कलाकार ही करेंगी। क्लब के निदेशक पवन शर्मा और विजय सक्सेना की देखरेख में सेक्टर-10 स्थित सनातन धर्म मंदिर में पिछले दो महीनों से लगातार रिहर्सल की जा रही है।
रामलीला का शुभारंभ 21 सितम्बर से और समापन 2 अक्तूबर दशहरे के दिन श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ किया जाएगा। उद्घाटन दिवस पर ब्रह्मा द्वारा रावण को दी गई शक्तियों का मंचन विशेष आकर्षण रहेगा।
क्लब के प्रधान रमेश चड्ढा ने बताया कि रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के विशाल पुतलों का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है और इस बार इनकी ऊँचाई ट्राईसिटी में अब तक की सबसे अधिक होगी। दशहरे के दिन इनका दहन विशेष आतिशबाज़ी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा।
महिला कलाकारों के जुड़ने से रामलीला में नया रोमांच देखने को मिलेगा। वहीं बच्चों को श्रीराम के पदचिन्हों से जोड़ने के लिए मंचन के दौरान प्रश्नोत्तरी भी करवाई जाएगी और विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे। दर्शकों के लिए विशेष लाइटिंग, मंच सज्जा, भजन और म्यूजिक का इंतज़ाम किया गया है। क्लब ने मंचन को इस प्रकार तैयार किया है कि दर्शकों को अनुभव होगा मानो वे रामलीला टीवी पर देख रहे हों।
दशहरे के दिन होने वाले पुतला दहन से पहले प्रदेश के ख्यातिप्राप्त गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
इस अवसर पर क्लब की कार्यकारिणी के अध्यक्ष मुंशीराम अरोड़ा, उपाध्यक्ष सुभाष पपनेजा, प्रधान रमेश चड्ढा, महासचिव अमित गोयल, वरिष्ठ उप-प्रधान प्रदीप कंसल एवं ज्ञान सिंह, निदेशक पवन शर्मा और विजय सक्सेना, संयुक्त सचिव निशांत आनंद, प्रबंधक अचिंत आनंद, उप-निर्देशक रॉबिन सक्सेना, कोषाध्यक्ष कृष्ण चौहान, संरक्षक राकेश शर्मा, अशोक वर्मा एवं लीला धारी सचदेव, उप-कोषाध्यक्ष विपिन भाटिया, प्रेस सचिव राजेश मलकानिया, प्रचार सचिव रविश गौतम, सह-प्रचार सचिव संदीप गुप्ता, स्टोर मैनेजर राजीव गांधी, कार्यकारी सदस्य मुनीश कंसल, राजीव बांगा, बॉबी अग्रवाल और विशाल चड्ढा मौजूद रहे।
