
पिछले एक दशक से एंग्री मैन का खिताब नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा के पास होने पर दल की महिला विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना धवन व एन ए डी दिल्ली प्रदेश के सचिव विक्रांत मोहन की ओर से पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर में एक स्वागत समारोह का कार्यक्रम का आयोजन किया.
जिसमें दिल्ली के व्यापारियों ने व्यापार और सामाजिक जगत ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत समारोह में कैट के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री विपिन आहूजा, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत के अध्यक्ष प्रेम अरोड़ा, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल राष्ट्र वरिष्ठ महामंत्री हेमंत गुप्ता, भोलानाथ मार्केट मोरी गेट चेयरमैन चंद्रभूषण गुप्ता, केमिकल मार्केट अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता और भारतीय उद्योग डिपार्मेंट दिल्ली प्रदेश के महामंत्री व फेडरेशन का सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन पंजीकृत के अध्यक्ष राकेश कुमार यादव महामंत्री राजेंद्र शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र चौधरी, वीरेंद्र आर्य व अन्य व्यापारी नेता और समाजसेवी उपस्थित थे।
इस अवसर पर भावना धवन व विक्रांत मोहन ने कहा परमजीत सिंह पम्मा का ‘एंग्री मैन’ खिताब उनके आक्रामक विरोध प्रदर्शनों और आम आदमी की आवाज बुलंद करने के कारण 2015 में दिया गया था जो अभी तक उनके पास उनके पास कायम है। भावना धवन व विक्रांत मोहन ने कहा पम्मा जी हमेशा आम लोगों के साथ-साथ व्यापारियों की भी समस्याओं को लगातार उठते रहते हैं। चाहे महंगाई का मुद्दा हो या भ्रष्टाचार बच्चों के स्कूल में दाखिले व फीस में आ रही दिक्कत को लेकर हमेशा आवाज उठाते आ रहे हैं।
इस अवसर पर राकेश यादव व विपिन आहूजा ने कहा परमजीत सिंह पम्मा हमेशा व्यापारियों की आवाज प्रशासन व सरकार तक पहुंचाते रहते हैं बड़ी खुशी की बात है। परमजीत सिंह पम्मा जैसा नेता व्यापारियों के साथ है। जिसके कारण व्यापारियों की कई समस्याएं जो सरकार व प्रशासन तक पहुंचती हैं, उनके जल्द से हाल होता है।